रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-09-2024
हिमाचल प्रदेश के पिंजौर-नालागढ़ रोड पर गांव खोखरा के साथ बद्दी एरिया के नजदीक एक मासूम बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। हालांकि यह बच्ची कौन है इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इसके साथ ही बच्ची की मौत कैसे हुई है इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा। जानकारी के अनुसार झुग्गियों में रहने वाले बच्चे नदी के नजदीक खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर 3 साल की बच्ची के शव पर पड़ी।
जिसके बाद बच्चों ने मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी और मामला पुलिस तक पहुंचा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लिया।
मढ़ावाला चौकी के राजबीर ने बताया कि शव 6 दिन पुराना हो सकता है और बच्ची की उंगली भी गायब है। उन्होंने बताया कि अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्ची हिमाचल से बहकर नदी के साथ यहाँ आ गई होगी।फिलहाल मामले को लेकर हिमाचल पुलिस को सूचना दे दी गई है।