रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-09-2024
हमीरपुर का 27 वर्षीय जवान अरविंद सिंह जेएंडके के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया। रविवार को अरविंद की पार्थिव देह पैतृक गांव लाहड़ पहुंचते ही हर तरफ मातमी माहौल दिखा। पार्थिव देह घर पर पहुंची तो मां और पत्नी रो-रोकर बेसुध हो गई।
बलिदानी के पार्थिव देह के गांव में पहुंचते ही भारत मां के नारे भी खूब गूंजे। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, वीर शहीद अरविंद अमर के नारे भी खूब गूंजे। बलिदानी की अंतिम विदाई में हर किसी का आंख नम थी।
शहीद अरविंद का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव के ही शमशान घाट में किया गया। इस मौके पर DC हमीरपुर अमरजीत सिंह, एएसपी राजेश कुमार, नादौन एसडीएम अपराजिता चंदेल के अलावा सैंकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे।