रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-11-2024
सिरमौर जिला के गिरिपार निवासी आईटी शिक्षक की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। तेज बुखार की शिकायत के चलते उन्हें स्थानीय अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ा।
वह अपने पीछे पत्नी सहित दो बच्चों और माता-पिता को छोड़ गए हैं जिससे उन्हें गहरा सदमा लगा है। बता दें कि मोहन सिंह चौहान शावड़ी गांव के रहने वाले थे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काफोटा में बतौर आईटी टीचर तैनात थे।
मोहन सिंह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और दो दिन पहले ही उन्हें तेज बुखार होने पर उपचार के लिए पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था। लेकिन यहां पर उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा मोहन सिंह चौहान को पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया।
यहां पर उनका उपचार चल रहा था मगर बीती रात को उनका निधन हो गया। बता दे कि मोहन अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे मगर पिछले साल ही उनके छोटे भाई की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में अब उनकी मौत से परिजन बुरी तरह से टूट गए हैं।