सीएम  सुक्खू ने 21 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नवाजे , निषाद कुमार को मिला 7.80 करोड़ का पुरस्कार

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-12-2024

अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता 21 खिलाड़ियों को सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने एक समारोह में  सम्मानित किया। युवा सेवाएं एव खेल विभाग की ओर से आयोजित नगद पुरस्कार वितरण समारोह में ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ स्पर्धाओं में जीतने वाले खिलाड़ियों  पर धनवर्षा की गई।

ऊना के पैरालंपिक एथलीट निषाद कुमार को सबसे अधिक 7.80 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। अपने संबोधन में सीएम सुखविंद्र सुक्खू  ने कहा कि हमने खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि को आठ गुणा बढ़ाया है। जब खिलाड़ी देश का नाम विदेश में जाकर रोशन करते हैं ,उसे प्रदेश का नाम भी रोशन होता है। सभी खिलाड़ियों को जिन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है, उन्हें हमारी सरकार सलाम करती है।

सीएम ने कहा कि इस बार के दूसरे साल के बजट में हमने स्कूल गेम्स की भी डाइट मनी  )बढ़ाई, कॉलेज गेम्स के साथ नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी भी बढ़ाई है।

सीएम सुक्खू ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम  बनाएंगे। हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय मानकों का शूटिंग रेंज, स्वीमिंग पूल, बॉक्सिंग, कुश्ती, लॉन टेनिस कोर्ट बना रहे हैं, जिनका निर्माण कार्य अगले वर्ष से शुरू हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मानकों के इंडोर स्टेडियम बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार बनी तो प्रदेश का खजाना खाली था, पूर्व सरकार ने प्रदेश की संपदा को लुटा दिया गया था। हमारी सरकार ने कहा कि इस व्यवस्था से विभाग चलने वाले नहीं हैं और हमने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन कर आत्मनिर्भर बनाएंगे।

एथलेटिक्स में ऊना के निषाद कुमार को 7 करोड़ 80 लाख, मंडी के अजय कुमार को एथलेटिक्स 2 करोड़ 50 लाख ,कब्बडी में सिरमौर की रीतू नेगी , पुष्पा राणा, सुषमा ,सोलन की कुमारी ज्योति ,बिलासपुर की कुमारी निधि सहित पुरुष कब्बडी टीम के सदस्य रहे ऊना के विशाल भारद्वाज को 33 लाख 32 हजार 800 रु की बराबर सम्मान राशि दी गयी ।

इसके अलावा फेंसिंग खिलाड़ी कुमारी ज्योति दत्ता को 3 लाख , हैंडबॉल टीम की सदस्य रही बिलासपुर की दीक्षा , शालिनी, प्रियंका ठाकुर ,सोलन की निधि ,मिताली ,भावना ,मेनका को 3-3 लाख सम्मान राशि दी गई है। वहीं बोसिया में मंडी की अंजली को 3 लाख , क्रिकेट में रेणुका सिंह 13 लाख 32 हजार , भारतोलन में विकास ठाकुर को 2 करोड़ ,बॉक्सिंग में मंडी के आशीष कुमार को 5 लाख सहित शूटिंग में हमीरपुर के विजय कुमार को 2 लाख रु सम्मान राशि के रूप में आवंटित किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *