रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-12-2024
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेठी, शिक्षा खंड नाहन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोड़ सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री नरेंद्र तोमर जी उपस्थित रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री राजीव ठाकुर जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार पासी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र तोमर जी ने अपने संबोधन में छात्रों को नशे से दूर रहने, पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और कौशल आधारित शिक्षा अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को समझाया कि कौशल विकास उन्हें एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जा सकता है। साथ ही, उन्होंने सड़क सुरक्षा और उसके महत्व पर भी जागरूकता फैलाई।
विशिष्ट अतिथि श्री राजीव ठाकुर जी ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में बच्चों को मोबाइल का अत्यधिक उपयोग न करने, नशे से बचने और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने समय का सही उपयोग करना चाहिए और समाज के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
समारोह में विद्यालय के अध्यापकों, अभिभावकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
विद्यालय प्रशासन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने का आश्वासन दिया।