रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-02-2025
सिरमौर जिला पुलिस की SIU टीम ने बुधवार को भी एक नशा तस्कर को चरस की बड़ी खेप सहित दबोचा है। मामले में 46 वर्षीय लायक राम उर्फ नरिया पुत्र देई राम निवासी गांव छाँजा तहसील कुपवी जिला शिमला को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की SIU टीम को संगड़ाह-हरिपुरधार रोड पर हरिपुरधार हेलीपैड के नजदीक यह कामयाबी हासिल हुई है। इस दौरान लायक राम को जाँच के लिए रुकवाया तो उसके कब्जे से एक बैग बरामद हुआ।जब बैग को खोलकर देखा गया तो उसके अंदर से 1.516 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस की खेप को कब्जे में लिया और आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना संगड़ाह में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।