रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-02-2025
एक्सपोजर विजिट पर आज हिमाचल प्रदेश के 67 शिक्षकों का दल सिंगापुर को रवाना हुआ है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला से इन शिक्षकों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पहले बैच में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शिक्षक विदेश दौरे पर भेजे गए हैं। इनमें जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर), टीजीटी (ट्रेनड ग्रेजुएट टीचर) और सीएंडवी (क्लासिकल एंड वर्नेकुलर) शिक्षक शामिल हैं। ये टीचर एक सप्ताह तक सिंगापुर में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं का दौरा करेंगे। इनका सारा खर्च सरकार वहन करेगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ और मेरिट के आधार पर किया गया है। उन्होंने शिक्षकों को सिंगापुर की प्रगति से सीखने और वहां की बेहतरीन शैक्षणिक तकनीकों को अपने स्कूलों में लागू करने की सलाह दी।
शिक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि इस दौरे से प्रदेश के शिक्षा स्तर में सुधार होगा। इस दौरे से लौटने के बाद शिक्षक एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसमें वे अपनी सीखी गई बातों को साझा करेंगे। इस रिपोर्ट की समीक्षा शिक्षा सचिव द्वारा की जाएगी और इसे शिक्षा मंत्री के साथ साझा किया जाएगा। बीते साल भी 200 टीचरों को एक्सपोजर विजिट पर सिंगापुर भेजा था। शिक्षकों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है।