ऑपरेशन सिंदुर : भारतीय सेना का पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर कड़ा प्रहार: भूतपूर्व सैनिक संगठन पाँवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र ने की सराहना

सेना के अचूक एयर स्ट्राइक से भूतपूर्व सैनिक भी गौरवान्वित

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-05-2025

जहां एक और पहलगाम आतंकी हमले के बाद से हर नागरिक सहमा और असमंजस में था। कि आम नागरिकों की हत्या के गुनाहगारों से प्रतिशोध केसे लिया जायेगा। वहीं दुसरी ओर धैर्य और शौर्य के साथ जवाबी कार्यवाही में भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ धेर्यप्रद और निर्णायक कदम उठाते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है।

सेना की इस सफल कार्रवाई से जहां पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं भूतपूर्व सैनिक संगठन पाँवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र ने सेना के इस अचूक कदम की सरहाना की। संगठन ने खुशी के साथ बल देकर कहा की हमारी माताओं और बहनो के पहलगाम आतंकी हमले में उजड़े सिंदुर के प्रतिशोध का यह उत्कृष्ट उदाहरण है।

भूतपूर्व सैनिकों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर “भारत माता की जय” के नारों के साथ भारतीय सेना और केंद्र सरकार के प्रति अपना समर्थन प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाकर पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब देकर देशवासियों का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। इस बीच पूरे क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल है और लोग भारतीय सेना के साहस और शौर्य को सलाम कर रहे हैं।

इस अक्षम्य अपराध के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक की सरहाना करते हुए  संगठन के पदाधिकारियों ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए सरकार और सेना के साथ खड़े होने का संकल्प दोहराया है और संदेश दिया कि यदि अब भी देश और सेना को कहीं भी युद्ध क्षेत्र में पुनः भूतपूर्व सैनिकों की जरूर का एहसास होता तो है तो हम पूरी तत्परता और साहस के साथ तैयार है।

सभी पदाधिकारियों ने जनता से सभी से एकजुटता दिखाने और ऐसे वक्त में देश राष्ट्र सर्वोपरि का नारा साकार करने की अपील की ताकि देश की एकता और अखंडता हमेशा अटुट रहे। साथ ही ओर बड़ी कार्यवाही के लिए तैयार और सतर्क रहने की अपील की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *