रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-05-2025
उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) 14वीं बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया टीम-नालागढ़ द्वारा सिरमौर जिला में अपने फैमिलियराईजेशन अभ्यास के दौरान आज 20 मई मंगलवार को मेसर्स विर्गो इंडस्ट्रीज काला अंब, जिला सिरमौर में आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियां का लिया गया जायज़ा ।
उद्योग के कार्यकारी नोडल अधिकारी एवं महाप्रबंधक श्री बलबीर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के सहयोग से आज उनके उद्योग में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 30 सदस्यीय टीम, एनडीआरफ कमांडिंग ऑफिसर श्री बलजिंदर सिंह के नेतृत्व मैं इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह नेगी, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, कांस्टेबल प्रेमजीत, कांस्टेबल पूरण माल 26 जवान सहित के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन से संबंधित जन- जागरूकता, चर्चा, विचार विमर्श व महत्वपूर्ण आपदा संबंधी जानकारियां ली गईं।
बलवीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस प्रशिक्षित टीम द्वारा उनके उद्योग मे लगभग 250 कर्मचारीयों व सुपरवाइजरों को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एवं तकनीकों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा व प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी, नाहन उपेंद्र चौहान, नोडल अधिकारी व उद्योग विभाग-काला अम्ब के कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, व उद्योग के अन्य तकनीकी एवं 14 तकनीकी स्टाफ भी उपस्थित रहा।
.0.