रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-05-2025
सिरमौर जिला की ग्राम बनेठी, तहसील नहान, जिला सिरमौर में आज दिनांक 20.05.2025, प्रातः 10 बजे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर, एनडीआरफ, वन विभाग, अग्निशमन विभाग, होमगार्ड विभाग के सौजन्य व समन्वय से वन आगजनी की दृष्टिगत के तहत बनेठी, तहसील नहान मैं फॉरेस्ट फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
ड्रिल में एनडीआरफ, वन विभाग, वन मित्र, होमगार्ड अग्निशमन विभाग, जन प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया । इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य वन संपदा को आगजनी की घटनाओं से बचाना साथ ही विभागीय समन्वय मैं तालमेल, क्षमता निर्माण, तैयारियों का जायजा, राहत एवं बचाव कार्य की बारीकियां, जनमानस की वन आगजनी की घटनाओं में सहयोग, वन आगजनी में क्या करें व ना करें व कैसे वन आगजनी की घटनाओं को कम किया जा सके विषय पर फॉरेस्ट फायर मॉक ड्रिल आयोजित की गई ।
उपायक सिरमौर के दिशा निर्देश अनुसार इस फॉरेस्ट फायर मॉक ड्रिल में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर से श्री अरविंद चौहान (जिला समन्वयक), वन विभाग से रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर – जमटा श्री प्रेम सिंह कंवर, होमगार्ड विभाग से श्री सोमदत्त, श्रीमती संतोष देवी अग्निशमन विभाग से एल फ एम श्री रमेश चंद, एफ एम श्री रामदयाल शर्मा, श्री परमिंदर कुमार, चालक जोगिंदर सिंह ।
14th बटालियन, एन डी आर एफ, कमांडिंग ऑफिसर श्री. बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह नेगी, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, कांस्टेबल प्रेमजीत, कांस्टेबल पूरण माल 26 जवान सहित, वन मित्र तथा 140 स्थानीय ग्रामीणों ने इस फॉरेस्ट फायर मॉक ड्रिल में विशेष रूप से भाग लिया ।