दृष्टिबाधित संघ ने सचिवालय के बाहर  किया चक्का जाम , पुलिस ने गाड़ियों में भरकर सड़क को किया खाली

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-05-2025

हिमाचल प्रदेश में बैकलॉग कोटे की भर्तियों की मांग को लेकर एक बार फिर से दृष्टिबाधित संघ सड़कों पर उतर गए है।   दृष्टिबाधित संघ  ने सचिवालय के बाहर चक्का जाम किया जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की कतारें लग गई। हालांकि एक घंटे के चक्का जाम के बाद दृष्टिबाधितों को पुलिस ने गाड़ियों में भर कर सड़क को खाली किया।
 दृष्टिबाधित संघ को शिमला में आंदोलन करते हुए 581 दिन हो गए हैं लेकिन सरकार मांगों को अनदेखा कर रही है जिसके चलते दृष्टिबाधित संघ बार बार सचिवालय के बाहर चक्का जाम कर रहा है।
दृष्टिबाधित संघ के सदस्य लक्की ने बताया कि बैक लॉग कोटे की भर्तियां लंबे समय से  लटकी है। सरकार से कई दौर की वार्ता के बाद भी परिणाम सकारात्मक नहीं आए जिसके चलते मजबूरजन चक्का जाम करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि सीएम ने भी हर बार आश्वासन दिया लेकिन भर्तियां नहीं हुई और न ही पेंशन बढ़ाई गई। सरकार जबतक बैक लॉग कोटे की भर्तियों को नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा भले ही गिरफ्तारियां क्यों न देनी पड़ी लेकिन आंदोलन चलता रहेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *