रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-05-2025
शिमला जिला के हाटकोटी में एक चार मंजिला रिहायशी मकान में आग से 15 से ज्यादा कमरे जलकर राख हुए हैं।बताया जा रहा है कि यह आग तीसरी मंजिल से भड़की। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे मकान को चपेट में ले लिया।
इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। फायर विभाग की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी है। स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार सुंदर लाल नाम के एक रिटायर्ड अधिकारी का बताया जा रहा है। आग सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब मकान में आग लगी। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और आसपास के घरों को इसने चपेट में नहीं लिया।
बताया जा रहा है चार-पांच महीने पहले ही इस मकान को पूरी तरह कम्पलीट किया है। रोहड़ू से हाटकोटी आग की घटना के करीब एक घंटा देरी से दमकल वाहन पहुंचे हैं।