रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-08-2025
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ एवं गैर शिक्षक संघ ने कुलपति कार्यालय के बाहर आज प्रदर्शन किया जिसमें लगभग सभी शिक्षक एवं ग़ैर शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया । इस प्रदर्शन में विश्वविद्यालय कर्मचारियों को वेतन ना मिलने पर रोष व्यक्त किया गया । संघ ने कहा की प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । हर महीने वेतन देने में देरी की जा रही है ।
विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने आज पूरा दिन कक्षाओं का बहिष्कार किया एवं कुलपति कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की । संघ के अध्यक्ष ने कहा की ऐसा पहली बार हो रहा है की प्रदेश के सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन जारी हो गया पर प्रदेश विश्वविद्यालय में अभी तक वेतन जारी नहीं किया गया है । उन्होंने इसको अफसर शाही की ढील करार दिया । प्रदेश सरकार एक तरफ़ तो अपने खर्चों पर कोई कमी नहीं कर रही है और कर्मचारियों के वेतन के लिए कहा जा रहा है की रुपये का अभाव है ।
संघ ने बताया कि अगर आने वाले समय में इसका कोई पक्का समाधान नहीं निकला जाता है हमारा आंदोलन समाप्त नहीं होगा ।
एक तरफ़ यो शोध कार्य एवं विश्वविद्यालय को नंबर 1 बनाने की बात की जाती है दूसरी तरफ़ शिक्षकों ना तो वेतन ना CAS प्रमोशन दी जा रही है । 2022 के बाद अभी तक कोई भी शिक्षक का CAS नहीं हुआ है । जिसका प्रभाव विश्विद्यालय की श्रेष्ठता पर भी पड़ता है । इसमें भी प्रदेश सरकार ने बिना वजह रोक लगायी हुई है जिसकी वजह से हजारों शिक्षक अपनी अकादमिक प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे हैं ।