रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-11-2025
सोलन जिला के पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंडाघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर का समापन!राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक जिला सिरमौर एवं मास्टर ट्रेनर राम भज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर के समापन अवसर पर नायब तहसीलदार कंडाघाट खेम चंद वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवकों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी!


मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप उस योजना से जुड़े है,उस योजना का हिस्सा है जो विश्व की सबसे बड़ी योजना है! इसलिए आप सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करनी चाहिए!सर्वप्रथम विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप सूर्या, जिला समन्वयक जिला सोलन डीआर भट्टी एवं जिला समन्वयक जिला सिरमौर राम भज शर्मा, सह समन्वयक संतोष बट्टू, स्थानीय विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह पठानिया, विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं शिविर में सेवाएं दे रहे सभी मास्टर ट्रेनरों तथा शिविर में भाग ले रहे जिला सिरमौर एवं जिला सोलन के सभी स्वयंसेवकों के द्वारा मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार कंडाघाट खेमचंद वर्मा एवं विशेष अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया और विद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों को राष्ट्रीय सेवा योजना बैज, टोपी, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया!

शिविर के तीसरे दिन संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य कार्यक्रम समन्वयक हिमाचल प्रदेश डॉक्टर जगदीश चंद्र नेगी ने शिविर में पहुंचकर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी आपने कार्य करने हैं उसके लिए आपको लक्ष्य निर्धारित करना होगा और उस लक्ष्य का पीछा करते हुए तब तक पीछे नहीं हटना है जब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता है! और राष्ट्रीय सेवा योजना का मोटो भी यही बताता है! उनके साथ शिक्षा निदेशालय के एन एस एस सेल में अधीक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे!

जिला सोलन स्कूल शिक्षा उप निदेशक गोपाल चंद चौहान ने शिविर में पहुंचकर स्वयंसेवकों को अपना आशीर्वाद दिया!राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर में विद्यालय प्रशासन द्वारा स्वयंसेवकों के बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न विषयों के स्रोत व्यक्ति बुलाए गए थे! जिनमें प्रमुख रूप से खंड चिकित्सा अधिकारी सायरी डाक्टर अजय सिंह ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में, सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनीष तोमर ने साइबर क्राइम, डाक्टर रामगोपाल शर्मा प्रवक्ता हिंदी एससीईआरटी सोलन द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के संपूर्ण इतिहास एवं व्यक्तित्व के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई! प्रत्येक दिन संध्याकालीन में दोनों जिलों के स्वयंसेवकों द्वारा अपने अपने जिलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाती थी!
समापन अवसर पर जिला सिरमौर के शहीद कल्याण सिंह राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हलां के स्वयंसेवक लवलीश, जिला सोलन के आश्रित, दीक्षांत, भानु द्वारा एकल गान,जिला सिरमौर के हलां विद्यालय की अंजली एवं कोरग विद्यालय की अंजली द्वारा युगल नृत्य, जिला सोलन की सोनू द्वारा एकल नृत्य,जिला सोलन का प्रसिद्ध गिद्दा एवं अंत में जिला सिरमौर के स्वयंसेवकों के द्वारा प्रसिद्ध सिरमौर नाटी पेश की गई जिसे पंडाल में बैठे सभी ने बहुत पसंद किया!

मंच संचालक का कार्य जिला समन्वयक जिला सिरमौर राम भज शर्मा जबकि शिविर की रिपोर्ट डीआर भट्टी द्वारा प्रस्तूत की गई! अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु चयन स्वयंसेवकों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया! और बेहतरीन सेवाएं हेतु सभी मास्टर ट्रेनरों को भी प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया!
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुलदीप सूर्या, जिला समन्वयक जिला सोलन डीआर भट्टी,जिला समन्वयक जिला सिरमौर राम भज शर्मा,सह समन्वयक जिला सोलन संतोष बट्टू, मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश कन्याल, अंजू शर्मा जिला सिरमौर, मास्टर ट्रेनर निधि चौहान ,सुनीता ठाकुर, संदीप कुमार जिला सोलन, स्थानीय विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह पठानिया, मैस प्रभारी डीपीई राजेश, चंद्रदेव, अधीक्षक पीतांबर दत्त, वरिष्ठ सहायक जगदीश चंद्र विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं शिविर में भाग ले रहे जिला सिरमौर एवं जिला सोलन के सभी स्वयंसेवक एवं मैस में अपनी अपनी सेवाएं दे रहे विद्यालय के स्वयंसेवक मौजूद रहे!


