अतः उपरोक्त के सन्दर्भ में जिला सिरमौर के किसानों से इस प्रैस नोट के माध्यम से अपील की जाती है कि वे सरकार द्वारा किसानों से गेंहू खरीद के कय के सन्दर्भ में किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधा का भरपूर लाभ उठायें व अपनी गेंहू की फसल को उपरोक्त खरीद केन्द्रों को ही उपलब्ध करवाये, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं का सामना न करना पड़े।

इसके अतिरिक्त इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग जिला सिरमौर स्थित नाहन के दूरभाष संख्या 01702-222558 अथवा क्षेत्रीय प्रबन्धक हि० प्र० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम जिला सिरमौर के दूरभाष संख्या 01702-222258 सम्पर्क कर सकते है।


