सिरमौर में एक अप्रैल से होगी गेंहू की खरीद,  धान खरीद के लिए APMC मार्केट यार्ड पांवटा साहिब व धान खरीद केन्द्र धोलाकुआं चयनित 
रिपब्लिक भारत न्यूज़ 02-12-2025
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गेंहू की खरीद का कार्य 01.04.2026 से शुरू किया जाना अपेक्षित है, जिसके लिये जिला सिरमौर में गेंहू की खरीद हेतू केवल दो स्थान क्रमशः धान खरीद केन्द्र धोलाकुआं तथा APMC मार्केट यार्ड पांवटा साहिब का चयन किया गया है, तथा उक्त स्थानों पर सरकार द्वारा जारी न्यूनतम समर्थन मुल्य (मु० 2,585 प्रति क्चिटल) पर गेंहू खरीदा जाऐगा, जो कि पिछली न्यूनतम निर्धारित दरों की अपेक्षा 160 रु० अधिक पर खरीदा जाऐगा।

अतः उपरोक्त के सन्दर्भ में जिला सिरमौर के किसानों से इस प्रैस नोट के माध्यम से अपील की जाती है कि वे सरकार द्वारा किसानों से गेंहू खरीद के कय के सन्दर्भ में किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधा का भरपूर लाभ उठायें व अपनी गेंहू की फसल को उपरोक्त खरीद केन्द्रों को ही उपलब्ध करवाये, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं का सामना न करना पड़े।

इसके अतिरिक्त इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्यदिवस में जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग जिला सिरमौर स्थित नाहन के दूरभाष संख्या 01702-222558 अथवा क्षेत्रीय प्रबन्धक हि० प्र० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम जिला सिरमौर के दूरभाष संख्या 01702-222258 सम्पर्क कर सकते है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *