कोटडी व्यास स्कूल ने “नवरंग-3” वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का किया शानदार आयोजन

कोटडी व्यास में मानया गया वार्षिक वितरण समारोह
पारिश व महक रहे बेस्ट स्पोर्ट्स मैन आफ ईयर

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 02-12-2025

कोटरी ब्यास, सिरमौर (एच.पी.) – शहीद कमल कांत मेमोरियल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटरी ब्यास, जिला सिरमौर (एच.पी.) ने आज, 2 दिसंबर 2025 को अपना वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह “नवरंग-3” सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह आयोजन एसकेकेएम गवर्नमेंट एसएसएस कोटरी ब्यास में सुबह 10:30 बजे हुआ।

स्टेज सेक्टरी श्री मति शशि गुप्ता ने मंच संचालन से सब का मन मोह लिया सबसे पहले अतिथियों का जोरदार स्वागत प्रधानाचार्य रघुवीर तोमर व एस एम सी अध्यक्ष मान सिंह द्वारा हुआ दीप प्रजवलीत समारोह में मुख्य अतिथि श्री पवन चौधरी जी, सामाजिक कार्यकर्ता, उपस्थित थे। सम्मानित अतिथियों में श्री ओम प्रकाश ठाकुर, एक व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता जो सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के सदस्य भी हैं, और श्री अजय शर्मा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल और हिल व्यू पब्लिक स्कूल के शिक्षा निदेशक शामिल थे।

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध पंजाबी गायक राज़्ज़ गुरु, स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी व इंटरनेशनल पैसा पोला व फिजिथेरपिस्ट योगा लक्ष्मी शर्मा, स्पोर्ट्स इंटरनेशनल स्टार हैंडबॉल प्लेयर् अंजलि ठाकुर कांस्टेबल बी एस एफ स्पोर्ट्स कोटा भी थे उसके बाद सरस्वती वंदना, स्वगत गीत व उसके बाद जूनियर गर्ल्स ने भाँगड़ा, लड़को का नशे ऊपर एक्ट व प्राइमरी स्कूल का डान्स, रीडमिक प्रोफ़ेसनल योग शो ने सभी का मन मोह लिया, गीददा, नाटी आदि समारोह मे मुख्य आकर्षक का केंद्र रहे!

वार्षिक वितरण समारोह में अकेडमिक अवार्ड, अटेंडेंस अवार्ड, स्कूल एक्टिविटी अवार्ड, हाउस कंपटीशन अवार्ड, स्पोर्ट्स अवार्ड स्टेट व नेशनल लेवल, बेस्ट स्पोर्ट्स मेन व बेस्ट स्पोर्ट्स गर्ल्स ऑफ़ द ईयर अवार्ड, बोर्ड मेरीटोरियस अवार्ड, बोर्ड मेरिट में वैशाली चौधरी रिजल्ट 96.5% करण ने 93.6 % मेरिटोरियस अवार्ड प्राप्त किया व बच्चों को चीफ गेस्ट व गेस्ट ऑफ होनर व स्पेशल गेस्ट ने सम्मानित किया गया!
फेमस पंजाबी सिंगर राज गुरु ने अपने गानों से सबका मन मोह लिया!


समारोह में मुख्य अतिथि श्री पवन चौधरी जी अजय शर्मा, ओमप्रकाश जी अपने सुबोधन में कहा कि आज गवर्नमेंट स्कूल भी किसी भी नामी स्कूल से कम नहीं है कोटडी व्यास स्कूल ने अलग पहचान हिमाचल प्रदेश पर बनायी है बच्चे एकेडमिक से लेकर स्पोर्ट्स में कोटडी व्यास और जिला सिरमौर का नाम रोशन कर रहे हैं राष्ट्रीय स्तर पर भी कोटडी व्यास के खिलाड़ियों ने मैडल जीते हैं इसके लिए यहां का स्टाफ बच्चे हैं वह उनके पेरेंट्स बधाई के पात्र हैं यहां स्टाफ भी बहुत मेहनती है स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी गेस्ट लक्ष्मी शर्मा व अंजली ठाकुर ने भी बच्चों को अकेडमीक के साथ स्पोर्ट्स से अपने करियर बनाने हेतु मोटिवेशन दिया! नशे से दूर रहने हेतु कोई भी खेल अपने जीवन मे अपनाये!

इस समारोह मे समाजसेवी सुखविंदर, लकी जी अनिल मुगला वाला करतार पुर,कपिल वर्मा,हर्ष, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई इस उपलक्षय में , उर्मिल, ओमप्रकाश, राकेश, बलदेव, ज्योति किरण कपूर, लता, किरण चौहान, एच टी अदृस अहमद, व धर्मेंद्र चौधरी एस ऍम सी अध्यक्ष मान सिंह सदस्यो सुमन, मीरा, मुल्क राज, राज कुमार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुऐ!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *