जरूरतमंदों के चेहरों में मुस्कुराहट लाने के लिए सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट व सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा शिमला के 10 स्थानों परलगाए गए  वस्त्र संग्रह: सुरेंद्र शर्मा

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-12-2025

 

कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट (SUET), शिमला एवं सेवार्थ विद्यार्थी (SFS) के संयुक्त तत्वावधान में 20 और 21 दिसंबर को शिमला शहर के विभिन्न हिस्सों में ‘वस्त्र बैंक’ लगाया जा रहा है । इस सामाजिक एवं मानवीय पहल के अंतर्गत शिमला शहर के दस प्रमुख स्थानों पर वस्त्र संग्रह केंद्र लगाए गए, जहां आम नागरिकों द्वारा दान किए गए गर्म एवं उपयोग योग्य कपड़े एकत्र किए जा रहे हैं। इन वस्त्रों का वितरण 25 दिसंबर से शिमला शहर व आसपास के जरूरतमंद क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को किया जाएगा।

इस वस्त्र बैंक में समाज के विभिन्न तपके के लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसमें अनेकों पुराने साफ एवं नए गर्म कपड़े एवं कंबल इत्यादि दान किए। वस्त्र बैंक हेतु जिन स्थानों को चयनित किया गया है, उनमें संजौली बस स्टैंड, SDA कॉम्प्लेक्स कुसुम्पटी, न्यू शिमला सेक्टर-2, पुराना बस स्टैंड, लॉन्गवुड (आरकेएमवी कॉलेज के समीप), टुटू चौक, समरहिल चौक, मिडल सांगटी, टीचर्स कॉलोनी एवं चौड़ा मैदान शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर ट्रस्ट, सेवार्थ विद्यार्थी तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा समन्वय स्थापित कर वस्त्र संग्रह की व्यवस्था की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभा सकें।

इस अवसर पर सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव प्रो. सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट गर्मियों में भी वस्त बैंक लगता है जिसमें गर्मीओ के कपड़े एकत्रित करता है और सर्दियों में सर्दियों के कपड़े एकत्रित करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि “वस्त्र बैंक केवल कपड़े इकट्ठा करने की एक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह समाज में संवेदनशीलता, सहयोग और सेवा भावना को सशक्त करने का माध्यम है। ठंड के मौसम में कई परिवार ऐसे होते हैं, जिनके पास पर्याप्त गर्म वस्त्र नहीं होते। ऐसे में समाज का दायित्व बनता है कि वह आगे आकर उनकी सहायता करे।” उन्होंने आगे कहा कि “ट्रस्ट एवं सेवार्थ विद्यार्थी का प्रयास है कि एकत्रित किए गए सभी वस्त्र साफ, सलीके से वर्गीकृत कर उन लोगों तक पहुंचाए जाएं, जिन्हें इसकी वास्तविक आवश्यकता है। 25 दिसंबर से वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी जरूरतमंद ठंड में असहाय न रहे।”

प्रो. सुरेंद्र शर्मा ने शिमला के नागरिकों, युवाओं, विद्यार्थियों एवं सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे अपने घरों में उपलब्ध अतिरिक्त, स्वच्छ एवं पहनने योग्य गर्म कपड़े वस्त्र बैंक में दान कर इस अभियान को सफल बनाएं। सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट एवं सेवार्थ विद्यार्थी की यह पहल सामाजिक समरसता, सेवा और करुणा की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। यह अभियान न केवल जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने का कार्य करेगा, बल्कि समाज में यह संदेश भी देगा कि जब सेवा भाव के साथ प्रयास किए जाते हैं, तो छोटी-सी पहल भी बड़े परिवर्तन का कारण बन सकती है।


आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया कि शिमला शहर के जागरूक नागरिक इस अभियान को अपना पूर्ण सहयोग देंगे और इस सर्दी में जरूरतमंदों के जीवन में गर्माहट व उम्मीद की नई किरण बनेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *