डॉ. यशवंतसिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आयोजित हुआ हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंतसिंह परमार जयंती समारोह  

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-08-2024

डॉ. यशवंतसिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में आज हिमाचल प्रदेश के निर्माता डॉ. यशवंतसिंह परमार की जयंती समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। समारोह का शुभारंभ प्रातः 10 बजे किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य आदरणीय डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाहन के माननीय विधायक श्री अजय सोलंकी जी ने परमार जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत अपने उद्बोधन में डॉ. यशवंतसिंह परमार के हिमाचल प्रदेश के विकास में दिए गए योगदान के बारे में विस्तार से बताया।

प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने स्वयंसेवियों को परमार जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में एनसीसी एएनओ डॉ. पंकज, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज चांडक, प्रो. लक्षिता तथा रोवर्स-रेजर्स लीडर डॉ. सरिता के नेतृत्व में कैडेट्स, स्वयंसेवियों और रोवर्स-रेजर्स ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य योगदान दिया।

इस अवसर पर पार्षद श्री राकेश गर्ग, श्री कपिल गर्ग, श्री रुपेंद्र ठाकुर, श्री नरेन्द्र तोमर, पीटीए अध्यक्षा श्रीमती कमला चौहान, अधीक्षक श्री सुरेश शर्मा, उपप्राचार्य डॉ उत्तमा पांडे, वरिष्ठ सह आचार्य डॉ. भारती, डॉ. रविकांत, डॉ. अनुप, प्रो. देवेंद्र, डॉ. रीना चौहान, डॉ. यशपाल सहित महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक ने डॉ. यशवंतसिंह परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *