रिपब्लिक भारत न्यूज़ 11-08-2024
हिमाचल प्रदेश के जाने माने मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा से एक 24 वर्षीय गर्भवती महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। 24 वर्षीय लापता महिला इंदु बाला पत्नि सूरज कुमार निवासी गांव गुजरेड़ा डाकघर गोपालपुर तहसील पालमपुर की रहने वाली है जो शनिवार शाम से लापता है।
बताया जा रहा है कि इंदु शनिवार शाम साढ़े चार बजे के करीब टांडा अस्पताल के गायनी वार्ड में दाखिल हुई थी। यहां वह अपनी सास के साथ चेकअप के लिए आई थी। चेकअप के दौरान उसे डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड और कुछ टेस्ट करवाने के लिए कहा था।
अल्ट्रासाउंड व टेस्ट करवाने के बाद इंदु रात को ही रिपोर्ट लेने गई थी और तब से ही लापता चल रही है। पूरी रात टांडा अस्पताल की सिक्योरिटी के लोग और पुलिस चौकी टांडा के कर्मचारी उसे ढूंढते रहे लेकिन अभी तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है।
अस्पताल में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी इंदु को तलाश करने के लिए खंगाला गया लेकिन फिर भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। रविवार को इंदु के माइके और ससुराल पक्ष के लोगों ने टांडा अस्पताल में पहुंचकर इंदु वाला को ढूंढने लगे। उन्होंने FIR भी दर्ज करवा दी है । दोनों पक्षों ने पुलिस से गुहार लगाई है की इंदु को जल्द से जल्द ढूंढा जाए।