रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-08-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के आंजभोज क्षेत्र के तहत टोरु डांडा आंज में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ ने खूब तबाही मचाई। इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि आंजभोज क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए। इस दौरान रतुआ खड्ड में बाढ़ आ गई जिससे लोगों में भय का मौहोल पैदा हो गया।बाढ़ का पानी खड्ड के आसपास कई घरों में घुस गया जिससे लोगों के फर्नीचर सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान को भारी नुकसान पहुंचा है।
गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।वही इस मानसून सीजन में लगातार दो बार बाढ़ आने के चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताते चले कि इसी खड्ड में बीते दिनों भी बाढ़ आई थी जिसमें बह जाने से 48 वर्षीय अमान सिंह की मौत हो गई थी।