केयर संस्था और श्रद्धा संस्था द्वारा ट्रक यूनियन गोंदपूर में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 211 लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-08-2024

“केयर” संस्था पावंटा साहिब , “श्रद्धा” संस्था  पावंटा साहिब एवं केयर काला अम्ब  द्वारा संयुक्त  (IHC) मुफ्त स्वास्थ्य जाचं शिविर का आयोजन ट्रक यूनियन गोंदपूर, पाँवटा साहिब  में  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी शिमला,जिला स्वास्थ्य विभाग सिरमौर एवं खण्ड स्वास्थ्य विभाग पावंटा साहिब (राजपुरा) के सोजन्य से आयोजित किया गया।

इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रक्तचाप (BP), हिमोग्लॉबिन , टीबी , एच0आई0वी0, हेपेटाइटिस, बी एवं सी, योंन संचारित रोग, मधुमेह (शुगर) इत्यादि की निशुल्क जांच की गई।  इसके साथ साथ उपस्थित लोगों को जागरूक भी किया गया,सर्व प्रथम “केयर” संस्था के परियोजना निदेशक रमेश अत्री ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर श्री के0 एल0 भगत जी,डॉ रहिता अहमद,  ट्रक यूनियन प्रधान श्री बलजीत सिंह नागरा जी, खण्ड चिकित्सा कार्यलय के सुपरवाइजर श्री मदन जी, BPM श्री रविन्द्र सिंह जी,ICTC परामर्शदाता पाँवटा साहिब शमा प्रवीण जी,लेब टेक्निशियन श्री दलीप जी, लेब की टीम, फार्मेसी की टीम एवं उपस्थित सभी चालक परिचालक एवं अन्य सभी लोगों का “केयर” एवं “श्रद्धा”संस्था की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया ओर शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला  ।

उन्होंने   बताया कि आज के समय में नशे ने हमारे समाज को पुरी तरह जकड़ लिया है इस लिए हम सब का दायित्व बनता है कि हमें अपने बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखें कियोंकि आज की युवा पीढ़ी सबसे अधिक नशे के जाल में फंसती जा रही हे जिसकी वजह से HIV, Hepatitis B & C के फेलने के ज्यादा चासं है  ।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ के० एल० भगत जी,ने सभी उपस्थिति लोगों को एचआईवी, नशे के दुष्प्रभाव और हेपेटाइटिस बी और सी के बारे में जानकारी दी इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में “श्रद्धा” संस्था के परियोजना प्रबंधक अजय सिंह,”केयर” परियोजना प्रबंधक  आकांक्षा अग्रवाल, “केयर” काला आबं के परियोजना प्रबंधक जयपाल,के साथ-साथ काला आबं एवं पावंटा साहिब के सभी स्टाफ  मौजूद रहा ।

इस स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क, जांच एवं निशुल्क दवाइयां भी  उपलब्ध करवाई गयी। इस निशुल्क जांच शिविर में 211 लोगों ने भाग लिया और यह भी बताया गया कि अगला निशुल्क जांच शिविर काला आबं (मोगीनंद) के सामुदायिक भवन में दिनांक 23-08-2024 को ठीक 11 बजे आरम्भ किया जायेगा  ।  अंत में सभी सहभागियों को जलपान करवाया गया  ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *