रिपब्लिक भारत न्यूज़ 23-08-2024
शिमला, सिरमौर, लाहौल-स्पीति, किन्नौर के लिए 01892-242119
कुल्लू, ऊना व सोलन के लिए 01892-242128
हमीरपुर, चंबा व बिलासपुर के लिए 01892-242148
कांगड़ा के लिए 01892-242149
मंडी के लिए 01892-242151
परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। बोर्ड ने उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्रों की प्रतियां डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवा दी हैं।
पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के इच्छुक परीक्षार्थी 7 सितम्बर, 2024 तक संबंधित विद्यालय के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय का शुल्क निर्धारित किया गया है।
पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। ऑफलाइन या बिना शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।