रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-08-2024
केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में चल रही दवा कंपनी विदित फार्मा के मालिक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हिमाचल के साथ-साथ जम्मू कश्मीर और दिल्ली में चल रहे नशे की तस्करी के मामले में नारकोटिक्स ने यह कार्रवाई अमल में लाई है।
गौरतलब हो कि हिमाचल सहित जम्मू कश्मीर और दिल्ली में कोडिन युक्त कफ सिरप तस्करी का गिरोह पिछले कई सालों से सक्रिय है। हालांकि इस मामले में नारकोटिक्स द्वारा अब तक 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि अन्य की तलाश टीम द्वारा की जा रही थी।इसी बीच अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जम्मू-कश्मीर यूनिट ने सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष और दवा कंपनी विदित फार्मा के मालिक नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया है।
फिलहाल नारकोटिक्स द्वारा उन्हें हिरासत में लेकर श्रीनगर ले जाया गया है। जांच में सामने आया है कि नीरज भाटिया पिछले 7 साल से इस अवैध धंधे से जुड़ा हुआ था।
इतना ही नहीं वह हर साल फर्जी कंपनियों को 12 लाख कफ सिरप की बोतले सप्लाई करता था। इसके साथ ही अब मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती है।