सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष मेंमहिला एवं बाल विकास निदेशालय द्वारा हाबन में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 04-09-2024

 

महिला एवं बाल विकास निदेशालय द्वारा राजगढ ब्लॉक के हाबन में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता SDM राजगढ श्री राज कुमार ठाकुर जी ने की । उन्होंने पोषण व खान पान पर जनसमुह को जागृत रहने का आव्हान किया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी राजगढ़ श्री पवन गुप्ता जी ने महिला एवं बाल विकास द्वारा महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे आमजन को जागरूक किया ।


जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील शर्मा जी ने सही पोषण से बच्चों के समग्र विकास के बारे मे बताया । आयुष विभाग की तरफ से मुख्य वक्ता डाo दीपिका जी ने बच्चों और महिलाओं को पोषण और एनीमिया और उसके बचाव के बारे मे जरूरी जानकारी प्रदान की ।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मति रमा रेटका जी ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और बच्चों मे गुड टच बैड टच के बारे मे बताया ।।
उसके अतिरिक्त कार्यक्रमों दौरान BDO राजगढ भी मुख्य रूप से कार्यक्रम मे उपस्थित रहे ।


सीनियर सेकंडरी स्कूल हाब्बन के प्रधानाचार्य कैलाश शर्मा जी व ICDS के सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जागरूकता शिविर मे मुख्यतः महिलाओ और बच्चों ने भाग लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा पोषाहार व नशा निवारण पर भी उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया गया।

इस दौरान जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर ने की, साथ मे पोषण अभियान के अन्य अनुषंगी विभागों से आए अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

चिकित्सा विभाग के सहयोग से BMO राजगढ द्वारा बच्चों और महिलाओं मे एनीमिया पता करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें खून जांच, शुगर जांच व BP जांच व उपचार हेतु परामर्श और दवाईयों का वितरण भी किया गया l

पोषण अभियान के जिला समन्वयक राजेश शर्मा ने पोषण अभियान के बारे मे संक्षिप्त जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सिरमौर सुनील दत शर्मा ने पोषण संबंधी और खान-खान संबंधी विषयों पर बच्चों को संबोधित किया, DCPO श्री मति रमा जी ने शिविर मे उपस्थित बच्चों, किशोर किशोरियों को गुड टच बैड टच के बारे मे और बच्चों से संबंधित कानूनों बारे जानकारी दी।


मिशन शक्ति हब की तरफ से श्री मति शालिनी ने वन स्टॉप सेंटर के कार्यो वन सुविधाओं के बारे मे बताया।।
कार्यक्रम का मुख्य उद्वेष्य 01 सितम्बर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक पूरे जिला मे मनाए जाने वाले 7वें पोषण माह के दोरान जनमानस को जागरूक करने की दृष्टि से निर्धारित गतिविधियों को आयोजित करना था ।

इस शिविर में लगभग 150 बच्चों और लगभग 70 महिलाओं और बच्चों के अभिवावको और महिलाओं को यह बताने का प्रयास किया गया कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ आहार कितना आवष्यक है । धन्यवाद के साथ पोषण माह मनाए जाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed