रिपब्लिक भारत न्यूज़ 06 -09-2024
शिक्षक दिवस के उपलक्ष में ग्लोबल अकादमी पब्लिक स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डॉ विश्वजीत बंसल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कक्षा एक से प्लस टू तक के विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस, एकल गायन, भाषण, कविता वाचन, सोलो डांस तथा नाटी की प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के संगीत विभाग के प्रोफेसर रवि शर्मा तथा डा. किरण शर्मा को विशिष्ट सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापकों को उनकी विशेष सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। अपने संदेश में निदेशक ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर मेहनत, लगन एवं निष्ठा से पढ़ाई करने का मंत्र दिया।
इस कार्यक्रम में तबस्सुम, कमलेश, पूजा, शैलजा, वसुधा सहगल, नेहा आदि समेत समस्त स्कूल अध्यापक उपस्थित रहे।