रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-06-2024
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी जहा जाने के लिए एक बार नौजवान भी सोचता है वहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग ने पहुँचने की कोशिस की लेकिन कामयाब नहीं हो सका। यहां बुजुर्ग तूफ़ान, बारिश और धुंध के चलते फंस गया लेकिन बाद पुलिस ने उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर घर पहुंचाया। इसके साथ ही, पुलिस ने 21 और श्रद्धालुओं को भी रेस्क्यू किया है लेकिन इस बुजुर्ग के हौसले की हर कहीं तारीफ़ हो रही है।
आप को बता दे की सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में दर्शन करने के लिए उत्तराखंड से 21 श्रद्धालुओं सहित एक बुजुर्ग पहुंचे म,लेकिन मौसम की ख़राब परिस्थितियों के चलते वह मंदिर का रास्ता भटक गए। जिन्हे जवानों ने सही सलामत रेस्क्यू कर लिया है।
बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान जब तेज आंधी तूफ़ान और बारिश हुई तो यह लोग रास्ता भटक गए जिसके बाद चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस के जवान इनकी तलाश में निकले और 21 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया।
चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने सभी यात्रियों से अपील की है कि कोई भी यात्री खराब मौसम व रात के समय चूड़धार की यात्रा न करें। बरसात शुरू होने वाली है और रास्ते में धुंध होने के चलते अकसर श्रद्धालु रास्ता भटक जाते हैं। ऐसे में मौसम को देखते हुए ही लोग यात्रा पर निकलें।