मेहनत कश वर्ग की लड़ाई के लिए सीटू के कार्यकर्ता को एक अनुशासित केडर तैयार करना महत्वपूर्ण: जगत राम

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 15-09-2024

सीटू जिला सिरमौर कमेटी की कार्यशाल 14,15 सितम्बर 2024 को पौंटा pwd  रेस्ट हॉउस में आयोजित की गई । सीटू कार्यशाला की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष नीलम शर्मा और सीटू जिला सिरमौर महासचिव आशीष कुमार ने की ।
कार्यशाला में सीटू राज्य के अध्यक्ष विजेंद्र मेहरा और राज्य उपाध्यक्ष जगत राम जी और सीटू सिरमौर पूर्व जिला महासचिव दया किशन जी मौजूद रहे। कार्यशाला की शुरुवात किसान मजदूरों के नायक और सी पी आई एम महासचिव  साथी सीता राम येचूरी  को श्रद्धांजलि अर्पित करके किया ।
सीटू राज्य अध्यक्ष विजेंदर मेहरा  ने कार्यशाला का विधिवत उद्धघाटन किया और इस कार्यशाला के महत्व को बताया । कार्यशाला के पहले सत्र में विभीन कमेटियों तथा यूनियनोन की कार्यप्रणाली और सदस्य्ता पर सीटू जिला महासचिव ने विषय पर बात रखी और बताया की किस प्रकार कमेटियों की कार्यप्रणाली पर उसमे सुधार पर बात रखी , तीसरे स्त्र में आंगनवाड़ी जिला महासचिव वीना  शर्मा ने इस विषय पर बात रखी और कैडर  निर्माण पर गंभीरता से जोर देने की बात कही ।
इसके इलावा अलग अलग स्त्र में रिज़वान, चन्द्रकला,देवकुमारी ने  बात रखी । पूरे दो दिन चली इस कार्यशाला मे 70 के करीब सीटू कार्यकर्तोआओं ने भाग लिया और संगठन को चुस्त दरुस्त  करने पर बात रखी।
स्त्र के अंतिम दिन समापन सीटू राज्य उपाध्यक्ष साथी जगत राम ने समापन भाषण में कहा  सीटू के कार्यकर्ता को एक अनुशासित केडर  तैयार करना है जोकि मेहनत कश वर्ग की लड़ाई के लिए महत्वपूर्ण है । क्यूंकि बिना मजबूत वैचारिक केडर  से आज के इस पूंजीवादी शोषणकारी  पूंजीवादी व्यवस्था में मजदूर वर्ग की लड़ाई लड़ना संभव  नहीं।कार्यशाला के दोनो दिन 20 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं ने चर्चा में भाग लिया और संगठन को चुस्त दरुस्त करने को संकल्प लिया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *