रिपब्लिक भारत न्यूज़ 18-09-2024
सिरमौर जिला में पुलिस नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अब पुलिस ने जिला सिरमौर के हरिपुरधार में एक युवक से चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने राकेश निवासी कुपवी जिला शिमला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक के पास चरस की खेप है। जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और माँ भंगायणी मंदिर वाली सड़क पर गश्त की गई। इस दौरान पैदल जा रहे युवक को तलाशी के लिए रुकवाया गया तो उसके कब्जे से 812 ग्राम चरस बरामद हुई।
लिहाजा पुलिस ने आरोपी को मौके से ही हिरासत ले लिया इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने खबर की पुष्टि की है।