निजी रेस्टोरेंट में कुक ने अपनी सहयोगी युवती पर किया चाकू से हमला; आरोपी  गिरफ्तार  

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-09-2024

धर्मशाला के तहत पुलिस थाना मैक्लोडगंज के जोगीवाड़ा रोड स्थित निजी रेस्टोरेंट में  एक कुक ने अपनी सहयोगी युवती पर जधार हथियार से हमला कर दिया।  घायल युवती को टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार  कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक  बिहार  का रहने वाला युवक जोगीवाड़ा रोड स्थित निजी रेस्टोरेंट में रेस्तरां में बतौर कुक कार्य करता है, बीती देर रात किसी बात को लेकर उसने वहां काम करने वाली युवती पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। युवती अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली है, जो इस घटना में बुरी तरह से घायल हो गई। युवती को घायल अवस्था में टांडा मेडिकल कालेज  में दाखिल किया गया है जहां, उसकी हालत स्थिर है और डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं।

 

मक्लोडगंज पुलिस ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार युवक को  समय रहते पकड़ लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है।एएसपी कांगड़ा ने बताया कि मामला बीती देर रात का है। मकलोडगंज के जोगीवाड़ा रोड स्थित होटल में यह घटना पेश आई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *