रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-09-2024
देर शाम शिमला के झंझीड़ी में एक मकान में आग लगने से इसमें चार मंजिला मकान का एटिक जल गया। इसमें लाखों की कीमत का सामान जल गया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब पौने नौ बजे अग्निशमन विभाग को सूचना मिली की झंझीड़ी में बाबू राम के मकान में आग लग गई है।
सूचना मिलते ही छोटा शिमला,माल रोड और बालूगंज तीनों फायर स्टेशन से टीमें मौके पर पहुंची। दकमल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर रात दस बजे तक काबू पा लिया।
आग लगने के कारणों और इससे हुए नुकसान का अग्निशमन विभाग आकलन कर रहा है। मौके पर मौजूद छोटा शिमला अग्निशमन केंद्र अधिकारी भगत राम ठाकुर ने बताया कि आग पर काबू कर लिया है। प्रारंभिक जांच में लाखों का सामान जलने की सूचना है। भवन की अन्य मंजिलों को सुरक्षित बचा लिया गया है।