रिपब्लिक भारत न्यूज़ 20-09-2024
शिमला जिला के उपमंडल चौपाल के अंतर्गत चौपाल-शिमला मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शिमला जिले की तहसील नेरवा के टीक्करी के गांव चइंजन निवासी सुनील पुत्र आत्मा राम के रूप में हुई है जोकि नेरवा बाजार में कपड़े की दुकान करता था।
जानकारी के मुताबिक व्यक्ति गाड़ी में सवार होकर नेरवा से शिमला की तरफ जा रहा था। लेकिन इसी दौरान जैसे ही गाड़ी द्युन्दर नामक स्थान पर पहुंची तो चालक का संतुलन बिगड़ गया।इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की तरफ लुढ़क गई जिससे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने बताया कि गाड़ी के खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि हादसा कैसे पेश आया इसके कारणों की जांच की जा रही है। वहीँ, प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को बीस हजार की फौरी राहत दी गई है।