40 गांव टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में शामिल करने को लेकर व्यापक विरोध: अधिसूचना वापस लें सरकार-सत्ती  

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 26-09-2024

 

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना  मुख्यालय के आसपास क्षेत्र के करीब 40 गांव टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में शामिल करने को लेकर व्यापक स्तर पर विरोध शुरू हो चुका है गुरुवार को इसी मामले को लेकर बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती की अगुवाई में संबंधित पंचायत के प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार  कई ऐसे फैसले ले रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब जिला के दो विधानसभा क्षेत्र ऊना और कुटलैहड़ के करीब 40 गांव टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में शामिल करके लोगों की मुसीबत को बढ़ाने का काम कर दिया गया है।

 

सत्ती ने कहा कि इन गांव में कई तो ऐसे हैं जो ना तो शहर के आसपास है और ना ही किसी नेशनल हाईवे या स्टेट हाईवे से जुड़े हुए हैं लेकिन उन गांव के लोगों को भी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में शामिल करके उनके भविष्य की कई योजनाओं पर पानी फेर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए मकान बनाने से पूर्व किसी आर्किटेक्ट को संपर्क करके नक्शा बनवाना और फिर इस नक्शे को पैसे देकर विभाग से पास करवाना और उसी के आधार पर बिजली और पानी के कनेक्शन के लिए भारी भरकम राशि खर्च करके आवेदन करना यह कुछ ऐसी चीजें यहां पर सामने आई है जो ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद गरीबी में गुजारा कर रहे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनने वाली है।

उन्होंने मांग की है कि सरकार इस मसले पर तुरंत विचार करते हुए अधिसूचना को वापस ले अन्यथा लोगों को सड़क पर उतरकर विरोध करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिनकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *