रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-01-2026
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के अर्की बाजार में देर रात भीषण अग्निकांड हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में आठ साल की एक मासुम बच्ची की जिंदा जल गई जबकि 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं। देर रात बाजार के एक रिहायशी मकान में आग लगी और कुछ ही देर में आग ने आसपास की दुकानों और अन्य भवनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कई एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भड़क गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कई दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं और लाखों रुपए का सामान नष्ट हो गया।
बताया जा रहा है कि नेपाली मूल के परिवार ने जलती अंगीठी को घर के अंदर रखा था जिसके कारन आग लगी और गैस सिलेडरों के फटने से आग और फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक संजय अवस्थी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग रात करीब ढाई बजे भड़की। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

विधायक ने कहा कि जो लोग लापता बताए जा रहे हैं, उनकी तलाश के लिए राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। मलबा हटाने का काम भी किया जा रहा है, ताकि लापता लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
