रिपब्लिक भारत न्यूज़ 27-09-2024
हिमाचल प्रदेश की पांगी घाटी जो अपनी भौगोलिक कठिनाइयों और सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जानी जाती है। यहाँ लोगों को अपनी छोटी से बीमारी का इलाज करवाने के लिए घाटी से बाहर का रुख करना पड़ता था।
वहीं सर्जन डॉ विशाल शर्मा के पांगी आने से लोगों को बड़ी सहूलियत मिल गई थी। लेकिन उनका तबादला अब भरमौर कर दिया गया है। इससे गुस्साए लोगों ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि तीनों दिनो के भीतर डॉक्टर विशाल की ट्रांसफर नहीं रुकवाई गई तो घाटी में भूख हड़ताल कर विरोध किया जाएगा।
लोगों ने सरकार के इस फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया हुआ है। शुक्रवार को पंगवाल एकता मंच से लेकर अन्य संगठनों ने आवासीय आयुक्त के माध्यम से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि तीनों दिनो के भीतर सर्जन डॉक्टर विशाल की ट्रांसफर नहीं रुकवाई गई तो घाटी में भूख हड़ताल कर विरोध किया जाएगा।