बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेरपुर पांवटा साहिब में आज मंगलवार, को विद्यालय संस्थापक स्व ० श्री बाबा अमरजीत सिंह जी और उनकी पत्नी स्व o श्री मति बीबी जीत कौर जी के श्राद्ध के उपलक्ष में विद्यालय में सुखमणि साहब जी का पाठ किया गया।
विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और अध्यापक,अध्यापिकाओ एवम कर्मचारियों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया ।
जिसमें विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री अशोक गोयल जी, श्री नीरभ गुप्ता जी (प्रबंधक), श्री आर० पी० सिंह जी ,श्री अशोक अशोक गुलाटी जी, श्री पदम सिंह जी (प्रधानाचार्य) एवम विद्यालय के सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।