रिपब्लिक भारत न्यूज़ 09-10-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कंडाघाट में शिमला से उत्तराखंड के टनकपुर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 23 यात्री घायल बताए जा रहे है। इनमें 6 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कंडाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, जबकि कुछ यात्रियों को कंडाघाट से सोलन अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-05 पर कंडाघाट से करीब टनल के पास यह हादसा हुआ है। उत्तराखंड के टनकपुर डिवीजन की यह बस दोपहर करीब डेढ़ बजे ही शिमला से टनकपुर के लिए निकली थी और लगभग ढाई बजे हादसा हो गया। बस में करीब 43 यात्री सवार बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का कंडाघाट, सोलन औरआईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है।