राज्य स्तर पर हैंडबॉल ट्रॉफी लेकर लोटी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

कोटडी व्यास स्कूल की खिलाड़ियों की सुन्नी स्टेट मे उपलब्धि

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 10-10-2024

 

39 वीं स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की शिमला जिला के सुन्नी में पिछले दिन संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने हैंडबॉल में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया ।

सिरमौर टीम की तरफ से खेलते हुए पूल क्वालीफाई मैच में मंडी को 7-2 से सोलन को11-4 से हराकर सेमी मे प्रवेश किया सेमीफाइनल में बिलासपुर से हार का सामना करना पड़ा ।उसके पश्चात थर्ड पोजिशन के लिए जिला हमीरपुर से सिरमौर की टीम 12 -8 के स्कोर से विजेता रही।

इस उपलक्ष पर सुन्नी जल विद्युत बोर्ड के डायरेक्टर ने इन्हें ट्रॉफी व मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। आज स्कूल पहुंचने पर एसएमसी स्टाफ मेंबरों ने इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत बैंड बाजे व फूल मालाओं से किया ।

इन खिलाड़ियों में दीपिका कैप्टन, श्वेता पायल मनीषा प्रीति गोलकीपर की भूमिका अदा कर रही थी इन खिलाड़ियों का व शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी का भी स्कूल प्रशासन व एस एमसी ने फूल माला मुँह मीठा करवा कर स्वागत किया गया।

स्पोर्ट्स सेक्रेटरी बी आर सिंगटा जी ने उनकी उपलब्धियां को बताया और उन्होंने कहा कि हमें गर्व है इन बच्चों ने स्टेट में भी अपना दबदबा कायम करा और ब्रॉन्ज मेडल व ट्रॉफी अपने नाम की!

इसके लिए यह खिलाड़ी छात्राये व उनके कोच बधाई के पात्र हैं अंडर-19 खिलाड़ी छात्राएं जोकि स्टेट कांगड़ा में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व हैंडबॉल खेल में कर रही थी उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें भी स्कूल प्रशासन वह एसएमसी सदस्य द्वारा सम्मानित किया गया।

एसएमसी सदस्य सुमन मीरा देवी सरबजीत कौर ने व राज कुमार व एसएमसी अध्यक्ष श्रीमान सिंह जी ने इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी है। यह हमारे स्कूलों हमारे क्षेत्र के लिए गरव का विषय है कि हमारे खिलाड़ी इतनी उपलब्धियां स्कूल को दे रहे हैं।

स्कूल प्रिंसिपल श्री रघुवीर चौहान ने इन उपलब्धियां पर इन खिलाड़ीयों वह उनके अभिभावक को वह शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को विशेष बधाई दी है इस उपलक्ष पर स्कूल स्टाफ राकेश मोहन सुशील वह ज्योति कुमारी शास्त्री बी आर सिंगटा व लेक्चर शशि गुप्ता जी वह प्राइमरी स्कूल का स्टाफ वह एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे।

पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार जी ने भी उपलब्धि पर खिलाड़ी उनके अभिभावक वह सभी स्टाफ मेंबरों को बधाई दी है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *