नाका देखकर भागा शराब तस्कर निकला प्रधान, पुलिस कर्मी पर किया जानलेवा हमला

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 24-10-2024

कांगड़ा जिला की  ज्वाली पुलिस ने देसी शराब के साथ पंचायत प्रधान को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं कार में सवार प्रधान और उसके साथियों ने पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमला भी किया।

पुलिस प्रभारी एएसआई अविन्दर , मुख्य आरक्षी विजय कुमार, व आरक्षी राकेश कुमार के साथ नगरोटा सूरियां वन परिक्षेत्र कार्यालय के पास देहरा – ज्वाली सड़क मार्ग पर रात को करीब 10 बजे  नाका लगाया था। इस दौरान एक कार (एचपी 54 डी 6137) देहरा की तरफ से आई।

पुलिस कर्मचारी राकेश ने उसे रोकने के लिए कहा तो कार चालक ने पुलिस कर्मी के पैर पर गाड़ी का पहिया चढ़ा कर रौंदने की कोशिश की और गले से पकड़ लिया। यह देख जब बाकी पुलिस कर्मी दौड़े तो चालक गाड़ी भगा कर ले गया।घायल पुलिस कर्मी राकेश को तुरन्त नगरोटा सूरियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुलिस चौकी भेज दिया।

जबकि एएसआई अविन्दर व मुख्य आरक्षी विजय ने उनके पीछे अपनी गाड़ी लगाकर करीब आठ किमी दूर अमलेला में रोक लिया और गाड़ी की तलाशी लेने पर 15 पेटी (180 बोतल) संतरा मार्का देशी शराब बरामद की और कार में बैठे ड्राइवर सहित विकास व नीतीश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चौथा साथी मुनीश भागने में सफल रहा।

आरोपी नीतीश ठाकुर पपाहन पंचायत का मौजूदा प्रधान भी है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए चौकी में लाकर ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों को गाड़ी से रौंदने व आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग अलग मामले दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वाली बीरी सिंह ने कहा कि पंचायत प्रधान नीतिश ठाकुर सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *