दिल्ली से कांगड़ा वोल्वो बस में अवैध हथियारों के साथ सफर कर रहे दो यूवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 28-10-2024

कांगड़ा पुलिस ने दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ  अरेस्ट किया है। ये दोनों शख्स दिल्ली से कांगड़ा आ रही वॉल्वो बस  में सवार थे, उनके बैग से कांगड़ा पुलिस ने दो पिस्टल बरामद की है। दोनों आरोपियों की पहचान सुशांत कुमार पुत्र श्याम कुमार निवासी चडी, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा और अजयदीप सिंह पुत्र शमशेर सिंह, निवासी जिला गुरदासपुर, पंजाब के रूप में हुई ।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी अंकित शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और पुराना कांगड़ा के पास नाकाबंदी की गई । नाकाबंदी के दौरान सारी रात कांगड़ा की तरफ आने जाने वाली सभी गाड़ियों की जांच की गई । इसके बाद, कांगड़ा बस स्टैंड  पर दिल्ली से आने वाली वोल्वो बसों से उतरने वाले यात्रियों से पूछताछ की गई, जिसमें दो युवक जिनके पास पिट्ठू बैग थे, संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए ।संदेह के आधार पर, दोनों व्यक्तियों की चैकिंग की गई। इस दौरान इनके बैग से दो पिस्टल (पिस्तौल) खाली मैगजीन सहित बरामद हुए ।

इस संदर्भ में, पुलिस थाना कांगड़ा में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार करके उनके सही ठिकानों का पता लगाने के लिए विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *