पांवटा थाना प्रभारी लाइन हाजिर, आशंका आरोपियों को  वीआईपी  ट्रीटमेंट देने पर हुई कार्यवाही 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-11-2024

एसपी सिरमौर ने गिरफ्तार आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में  पांवटा साहिब थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है।

दरअसल, बीते दिनों पांवटा साहिब स्थित एक प्राइवेट कम्पनी के संचालक ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई कि क्षेत्र के दो पत्रकार अपने-अपने न्यूज प्लेटफार्म पर उसके विरुद्ध जमीन से सम्बन्धित मामले में झूठी व भ्रामक खबरें प्रसारित करने की धमकी देकर जबरदस्ती 10 लाख रुपए की मांग कर रहे है।

दोनों आरोपियों द्वारा मामले में उनसे 1 लाख रुपए ऐंठ भी लिए थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया। इसी बीच पांवटा साहिब कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अवनीत सिंह लांबा को गिरफ्तार आरोपियों की वीआईपी आवभगत की जानकारी मिली तो उन्होंने इस बाबत पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया।

जिसके चलते जब सिरमौर जिले के SP पांवटा थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे  पांवटा साहिब थाना प्रभारी करतार सिंह को लाइन हाजिर कर उन्हें नाहन लाइन में तैनात किया है। इसके साथ ही उनकी जगह माजरा थाना प्रभारी देवी सिंह को पांवटा थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि एडिशनल एसएचओ नाहन पुलिस थाना अमर दत्त को माजरा थाना प्रभारी तैनात किया गया है।

हालाँकि SP सिरमौर ने इस स्थानांतरण को रुटीन का हिस्सा बताया है लेकिन माना जा रहा है कि पांवटा साहिब थाना प्रभारी पर गिरफ्तार आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के चलते ही यह कार्रवाई की गाज गिरी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *