रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-11-2024
ऊना कोर्ट में पेशी के लिए आया एक अंडर ट्रायल कैदी फरार हो गया है जोकि चंडीगढ़ की बुडैल जेल में बंद था। हालांकि फरार चल रहे आरोपी को पुलिस हर तरफ ढूंढने का प्रयास कर रही है मगर अभी तक उसका कहीं से भी कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है।
दरअसल, चंडीगढ़ की बुडैल जेल में बंद अंडर ट्रायल कैदी कर्ण कुमार को चंडीगढ़ पुलिस आज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में ऊना कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी।
मगर कोर्ट के बाहर ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि कैदी एक बाइक सवार के साथ बैठ कर फरार हुआ है जोकि सड़क पर पहले से ही बाइक लेकर खड़ा था।
हालांकि पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ने का काफी प्रयास किया मगर सफलता हासिल नहीं हो पाई। ऐसे में अब चंडीगढ़ पुलिस जिला पुलिस की मदद से फरार आरोपी को ढूंढने का प्रयास कर रही है।