रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-11-2024
जिला मुख्यालय नाहन के करियर अकैडमी स्कूल के छात्रों ने बाल विज्ञान मेले में शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। यह जिला स्तरीय विज्ञान मेला राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला कोलर में दिनाँक नवंबर 6-7,2024 को आयोजित किया गया।
इस दो दिवसीय बाल विज्ञान मेले की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया जिसमें करियर अकैडमी स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। वरिष्ठ वर्ग की विज्ञान प्रश्नोत्तरी में धैर्य सैनी और अनुराग ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग के विज्ञान प्रश्नोत्तरी में कैरियर अकादमी स्कूल के अभ्युदय व प्रणव तोमर ने पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है ।
इस जीत पर स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिता पर भी ध्यान दिया जाता है।
प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी जी ने बच्चों को बधाई दी।
स्कूल के अध्यक्ष श्री शिव शंकर राठी जी ने व निर्देशक श्री मनोज राठी जी ने बच्चों को इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी और विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस प्रकार की सफलता पाने की शुभकामनाएं दी।