हिमाचल में यहाँ पकड़ा चिट्टे का बड़ा सप्लायर, घर से चिट्टा, चांदी के आभूषण व नकदी के साथ गिरफ्तार 

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-11-2024

कांगड़ा पुलिस ने नशे के बड़े सप्लायर को दबोचने में सफलता हासिल की  है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस थाना कांगड़ा के तहत पुलिस थाना के एसएचओ संजीव ने आज सुबह चिट्टे के सप्लायर  के घर पर रेड डालकर चिट्टा, चांदी के आभूषण व नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी तरसूह , कांगड़ा काफी लंबे समय से ड्रग का अवैध कारोबार कर रहा था।

पुलिस ने इस पर नजर बनाकर रखी हुई थी और आज सुबह इसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के घर से 26.10 ग्राम चिट्टा, 241.7 ग्राम सोना जिसकी मार्केट वैल्यू 20 लाख रुपये बताई जा रही है और चांदी के 1 किलो 207 ग्राम आभूषण पुलिस ने जब्त किए है।


एसपी ने बताया कि इसके अलावा पुलिस ने 44 हजार पांच सौ अस्सी रुपये भी बरामद किए है और आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में यह बात भी निकाल कर सामने आ रही है कि इस व्यक्ति का कोई भी इनकम का सोर्स नहीं है। ऐसे में आरोपी के घर से जितने भी आभूषण व नगदी पुलिस ने जब्त की है वह चट्टे की तस्करी करके ही इस व्यक्ति ने जमा की थी ।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इसके साथ ही पुलिस ने इस ड्रग सप्लायर के प्रॉपर्टी पेपर भी सीज किए है। इस मामले को लेकर पुलिस थाना कांगड़ा के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी और उसी के तहत इस कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा और इस ड्रग सप्लायर के अन्य कनेक्शन को भी पुलिस जल्द सुलझा लेगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *