रिपब्लिक भारत न्यूज़ 16-11-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना आईएसबीटी के समीप स्थित आईटीआई से तीन ट्रेड्स के छात्रों को बीच सत्र गगरेट शिफ्ट करने के मामले पर तनाव बढ़ गया है। वहीँ छात्रों के समर्थन में शनिवार को महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता सभा द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है।
महासभा के जिला अध्यक्ष अमित वाल्मीकि के नेतृत्व में तमाम युवाओं ने सरकार के फैसले का विरोध करते हुए इन ट्रेडों को सत्र की समाप्ति तक इसी कैंपस में संचालित करने की मांग उठाई। अमित वाल्मीकि ने कहा कि ITI में छात्रों को दाखिला देते समय किसी ने भी यह नहीं कहा था कि उन्हें इस संस्थान की बजाय गगरेट में जाकर पढ़ना पड़ेगा।
अब जबकि इन छात्रों की कक्षाएं नियमित रूप से चल रही हैं तो ऐसे में इनकी ट्रेडों को 30 से 35 किलोमीटर दूर शिफ्ट करना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग पूरी करने तक महासभा द्वारा धरना प्रदर्शन को जारी रखा जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो इस विरोध प्रदर्शन को और भी उग्र किया जा सकता है।
वहीँ इस पर ITI के छात्रों का कहना है कि अचानक से इस तरह का फैसला करके उनकी समस्याओं में इजाफा कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह दूरदराज क्षेत्र से आकर यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा अब बीच सत्र उनके सफर को दोगुना करके उनकी समस्याओं को बढ़ा दिया गया है।
छात्रों ने मांग की है कि विभाग अपनी फैसले पर पुनर्विचार करें और सत्र पूरा होने तक यह ट्रेड इसी संस्थान में चलाए जाएं।