हादसा: अनियंत्रित हो घर में जा घुसी निजी बस; चपेट में आयी कार ; मां की मौत, बेटा घायल

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 05-12-2024

कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के तहत मलां में आज सुबह  मझेटली में घर से बाहर निकल रही एक कार  निजी बस की चपेट में आ गई। इस हादसे में दो लोग घायल है और उन्हें इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज  लाया गया, जहां पर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार सुबह धर्मशाला से मनाली जा रही निजी बस जब मलां के मझेटली पहुंची तो सामने आ रही दूसरी बस से बचाव करते हुए सड़क के साथ लगते घर में जा घुस गई, उसी दौरान उस घर के गेट से कार बाहर निकल रही थी।कार तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई। हादसा इतना भयंकर था कि चालक कार में बुरी तरह फंस गया।  मौके पर दो जेसीबी को बुलाया गया और दीवार को तोड़कर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को कार से निकाला गया। हादसे के दौरान आंगन में खड़ी चालक की मां भी बस की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल महिला को टांडा अस्पताल लाया गया , जहां पर उसने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।नगरोटा बगवां पुलिस थाना के प्रभारी चमन ने बताया कि सुबह 10 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि पठियार के समीप एक निजी बस और कार में टक्कर हो गई हैं । उन्होंने बताया कि एक निजी बस धर्मशाला से मनाली की और जा रही थी तभी अपने घर से कार चालक चंदन (29 वर्ष )अपनी गाड़ी को रिवर्स करते हुए सड़क पर ला रहे थे और उनकी माँ बिनता देवी ( 62 वर्ष )गाड़ी को रिवर्स करवा रही थी कि तभी एक तेज रफ्तार बस ने इनको टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में बिनता उछल कर दीवार से टकराई और नाली में जा गिरी जबकि उनके बेटा चंदन गाड़ी के बीच मे ही फंस गए। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद चंदन को गाड़ी से निकला और उन्हें नगरोटा बगवां के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां पर चंदन का उपचार किया जा रहा है।

चंदन की मां बिनता देवी को भी उपचार के लिए नगरोटा बगवां के अस्पताल में लाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वहां पर मृत घोषित कर दिया।चमन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

उन्होंने बताया कि हादसा तेज रफ्तार से बस चलाने का लग रहा है लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। वहीं इस सड़क हादसे में घायल चंदन के ससुर जीत सिंह ने बताया कि चंदन का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और चंदन अभी होश में है लेकिन डॉक्टर अभी कुछ भी बोलने से गुरेज कर रहे है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *