योग में राष्ट्रीय स्तर कोटडी व्यास स्कूल का हर्ष तमिलनाडु में करेगा हिमाचल का प्रतिनिधित्व  

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 07-12-2024

68वीं राष्ट्रीय स्तरीय अंडर-14 योग प्रतियोगिता तमिलनाडु के कोयंबटूर मे 17 से 19 दिसंबर 2024 तक होनी निश्चित हुई है । इसमें जिला सिरमौर के पोटा साहिब के शाहिद कमलगट्टे मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के खिलाड़ी हर्ष का इस योग प्रतियोगिता हेतु सिलेक्शन हुआ है ।

हर्ष स्कूल का सातवीं कक्षा का विद्यार्थी है और लगातार दूसरा नेशनल इस वर्ष खेलेगा।  इसका राष्ट्रीय स्तरीय हिमाचल प्रदेश का कैंप राजकीय माध्यमिक विद्यालय घलूँन हमीरपुर मे 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा जहां कोच सुनील,चंद्र मोहन से योग की बारीकियां सीखेगा इसके पश्चात हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व तमिलनाडु में करेगा।  जैसा कि विदित रहे हर्ष ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की नादौन में पिछले महीने संपन्न हुई थी उसमें जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया व अच्छे प्रदर्शन के बलबूते पर नेशनल के लिए सिलेक्ट हुआ।

इसकी उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसिपल रघुवीर तोमर वह सभी स्टाफ मेंबऱ, एस एम सी प्रधान व सदस्यों ने ग्राम पंचायत व्यास प्रधान श्री सुरेश कुमार उप प्रधान अनिल कुमार व सभी कार्यकारनी बी डी सी मेंबर् शशिबाला ने हर्ष को वह उनके माता-पिताको बधाई व आशीर्वाद दिया है।

तमिलनाडु में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी है वही इस उपलब्धि पर हर्ष के पिता राज बब्बर ने व पूरे परिवार पेरेंट्स वीणा देवी, सुमन, कश्मीर कौर, पवन कुमार, मुल्क राज, राजकुमार, सर्वजीत कौर ने बधाई व खुशी व्यक्त की है।  उन्होंने कहा कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म कोटडी व्यास स्कूल में खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को मिल रहा है जिसके बलबूते पर आज इस लेवल पर हमारे बच्चे हैंडबॉल योग वह अन्य खेल, खेल रहे हैं ।

जिला,राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं हमें पूर्ण आशा ही नहीं विश्वास भी है कि आने वाले समय में भारत का प्रतिनिधित्व भी कोटडी व्यास के छात्र-छात्राएं करेंगे यह हमारे क्षेत्र के लिए और जिला सिरमौर के लिए गर्व का विषय होगा एस एम सी ने इस उपलब्धि पर सभी पेरेंट्स सभी अध्यापक गणो विशेष कर शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को बधाईया दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed