रिपब्लिक भारत न्यूज़ 12-12-2024
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) तारूवा पांवटा साहिब में आज जिला स्तरीय एकदिवसीय एन. एस. एस. मेगा कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआई शाखा तारूवाला के प्रबंधक हेमंत कपूर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आब्जर्वर के रूप में नरेंद्र नेगी प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया तथा रतन ठाकुर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्रा) पांवटा साहिब उपस्थित रहे।
रामभज शर्मा जिला समन्वयक के रूप में उपस्थित रहे तथा पूरे कार्यक्रम के समन्वयक स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेमपाल सिंह ठाकुर रहे। सदस्य के रूप में शिवानी बहुगुणा, बाबूराम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, लाल सिंह ठाकुर, गोपाल पोजटा तथा सुभाष ठाकुर उपस्थित रहे ।
इस मेगा कैंप में जिले भर के पांच ब्लॉक से 260 एन. एस. एस. वॉलिंटियर्स ने भाग लिया जिनमें से 70 वॉलिंटियर्स का चयन सुजानपुर टीहरा में लगने वाले राज्य स्तरीय मेगा कैंप के लिए किया गया। चयनित 70 वॉलिंटियर्स में से 35 छात्र तथा 35 छात्राएं शामिल है।
जिला स्तरीय एकदिवसीय मेगा कैंप के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के समन्वयक श्री प्रेम पाल ठाकुर ने कैंप में पधारे हुए सभी अधिकारियों, प्रोग्राम ऑफिसर्स तथा वॉलिंटियर्स को बधाई दी तथा चयनित वॉलिंटियर्स को शुभकामनाएं प्रदान की।