डाॅ.वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना में दिया जा रहा है 20 लाख रुपये का शिक्षा ऋण

रिपब्लिक भारत न्यूज़ 19-12-2024

सिरमौर जिला में चल रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से अनुमोदित सांस्कृतिक दलो ने आज विकास खण्ड तिलोरधार की ग्राम पंचायत शमाह पामटा व बलदवा बोहल खुईनल, विकास खण्ड संगडाह के घंडूरी व भवाई तथा विकास खण्ड राजगढ के राजगढ व शलाणा के बेहड गांव में कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाई ।

इस दौरान कलाकारों ने गीत व नाटक द्वारा बताया कि प्रदेश सरकार डाॅ.वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के तहत गरीब परिवार के छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए 20 लाख रुपये का ऋण मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इस योजना से इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन, पेरा मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, विधि सहित विभिन्न डिप्लोमा और डिग्री कोर्साें, ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, बहुतकनीकी संस्थानों और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से पीएचडी करने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।

कार्यक्रम में सरकार गांव के द्वार, हिम गगां योजना, राजीव गांधी आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल व मुख्य मंत्री चिकित्सा सहायता कोष से सहायता राशि प्रदान किए जाने की विस्तृत जानकारी दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *