रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-01-2025
राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव के विद्यार्थियों के बैठने के लिए रुचिरा पेपर्स लिमिटेड कालाअंब द्वारा 61 डेस्क और मुख्याध्यापिका ऑफिस के लिए रिवॉल्विंग चेयर तथा टेबल निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए।
इस योगदान एवं निस्वार्थ सेवा के लिए विद्यालय की मुख्याध्यापिका शालू परमार, विद्यालय प्रबंधन समिति, विद्यालय स्टाफ और विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने कार्यकारी निदेशक रुचिरा पेपर्स लिमिटेड को हार्दिक धन्यवाद दिया।
इसी के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति ने मुख्याध्यापिका शालू परमार व आकाश विश्नोई अधीक्षक राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी स्थित ददाहु का भी आभार व्यक्त किया कि उनके अथक प्रयासों से यह सम्भव हो पाया है। कक्षा 7वीं व 8 वीं के 22 विधार्थियों के लिए ये सौगात दी गई है। डोनेट सामान की कीमत लगभग 216530 रूपये हैं।