रिपब्लिक भारत न्यूज़ 08-07-2024
मंडी जिला के तहत बग्गी-सुंदरनगर सड़क पर 4 नंबर स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह ट्रक सुंदरनगर से बग्गी की ओर जा रहा था जबकि विपरीत दिशा से बाइक आ रही थी दोनों ही अपने रास्ते सही जा रहे थे कि बाइक कीचड़ पर स्किड हो गई और यह हादसा पेश आया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों ही वाहन अपनी ही लेन में थे। जब तक ट्रक चालक को युवक के टायर के नीचे आने का पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रक चालक हादसे के बाद खुद पुलिस के पास पहुंच गया है और खुद को सरेंडर कर दिया है। वहीं, हादसे की सूचना के पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया तथाा छनबीन मे जुट गई है।
हादसे में मारे गए 38 वर्षीय बाइक सवार इंद्रजीत पुत्र दूनी चंद निवासी घनयाड़ी गोहर है। बताया जा रहा है कि युवक पंजाब नैशनल बैंक सुंदरनगर में मैटलाइफ इंश्योरैंस में कार्यरत था। सुबह ड्यूटी पर जाते समय ही रास्ते उसके साथ यह हादसा पेश आया।